मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से भारत का आर्थिक उदय : कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से भारत का आर्थिक उदय हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने रसोई से लेकर कार तक की कीमतों में भारी राहत दी है और टैक्स दरों को कम कर आम आदमी को राहत पहुंचाई है।
गुर्जर ने बताया कि सरकार ने जीएसटी के तहत 28, 18 और 12 प्रतिशत के पुराने स्लैब को हटाकर अब केवल 18 और 5 प्रतिशत कर दिए हैं। कई जरूरी चीजों को टैक्स फ्री किया गया है। उन्होंने कहा कि जीवन बीमा और मेडिकल बीमा पर टैक्स समाप्त कर दिया गया है, जिससे बीमा प्रीमियम 15 से 18 प्रतिशत तक सस्ता होगा।
जीएसटी रिफॉर्म्स से भारत का आर्थिक उदय : गुर्जर
उन्होंने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स मोदी सरकार का ऐतिहासिक और क्रांतिकारी फैसला है। दूध, दही, पनीर, दवाइयां, फ्रिज, एसी, टीवी जैसी आवश्यक वस्तुएं सस्ती हुई हैं। इससे आम जनता को सीधा लाभ मिला है और उनकी क्रय शक्ति बढ़ी है। सरकार का लक्ष्य केवल राजस्व संग्रह नहीं, बल्कि हर नागरिक के जीवन स्तर को सुधारना है।
कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हर फैसले को सिर्फ चुनावी चश्मे से देखती है। पहले जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहा जाता था, लेकिन अब विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हर वस्तु पर 30 से 40 प्रतिशत तक टैक्स लगता था, जबकि मोदी सरकार ने कई जरूरी वस्तुओं को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि ‘वन नेशन, वन टैक्स’ के सिद्धांत से देश में व्यापारिक सुगमता बढ़ी है। आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को साकार करने के लिए स्वदेशी अपनाना आवश्यक है और पीएम मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है।
प्रेस वार्ता में पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, नेक्स्ट.जेन जीएसटी रिफॉर्म्स के जिला संयोजक डी.सी. गर्ग, सह संयोजक हरीश मंगला, कार्यालय सचिव राज मदान और जिला प्रवक्ता आभास अग्रवाल उपस्थित रहे।