मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारतीय भाषा समर कैंप संपन्न, प्रतिभागी किये सम्मानित

इन्द्री, 10 जून (निस) उपमंडल के गांव गढ़ी बीरबल स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य एचएल श्योराण के मार्गदर्शन में चल रहे सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप का समापन हो गया। कैंप के समापन पर प्रतिभागियों को...
इन्द्री के गांव गढ़ीबीरबल स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समर कैंप के समापन पर विद्यार्थी और अध्यापक। -निस
Advertisement

इन्द्री, 10 जून (निस)

उपमंडल के गांव गढ़ी बीरबल स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य एचएल श्योराण के मार्गदर्शन में चल रहे सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप का समापन हो गया। कैंप के समापन पर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तथा सभी बच्चों को जलपान कराया गया। स्कूल कैंप के दौरान बच्चों ने नृत्य, गायन, पठन, लेखन, नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी और रेसिपी बनाने जैसी विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी भाषा शिक्षकों ने अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत सीखने के नए तरीके बताए ताकि बच्चे अपनी अभिव्यक्ति का विकास कर सकें। कैंप के साथ-साथ स्कूल की हरियाली और सुंदरता को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों ने पौधों को प्रतिदिन पानी भी दिया।

Advertisement

Advertisement