भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी शक्तिशाली अर्थव्यवस्था के रूप में बनाएगा पहचान : नायब
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि गुरुग्राम या अन्य किसी भी जगह पर जो भी विदेशी मिले हैं, जल्द ही उन्हें उनके देश वापस भेजा जाएगा। ये बात सैनी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कही कि गुरुग्राम में बंग्लादेशियों के रहने के बारे में पता चला है। वहीं उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में हरियाणा में एक निजी चिकित्सक की हत्या के मामले में दोषी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने 11 सालों में गरीब के घर तक सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है। सरकार ने आम जन मानस को जहन में रखकर जनकल्याणकारी योजनाएं तैयार की और उनको अमलीजामा पहनाने का काम किया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।
मुख्यमंत्री नायब सैनी शुक्रवार को देर सायं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा व हरियाणा कौशल एवं औद्योगिकी प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में आयोजित इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2025 के समापन समारोह के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 11 सालों में एक नए, मजबूत और सशक्त भारत का उदय हुआ है और अब प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी मिलकर वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें नंबर पर थी और उस समय की सरकार के कार्यकाल में 11वें नंबर पर होने के बावजूद भी हिचकोले खा रही थी। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में पहुंचे प्रतिभागियों को कुरुक्षेत्र की पावन धरा से एक अनोखा और अद्भुत ज्ञान मिला है और यह युवा गीता स्थली कुरुक्षेत्र के इतिहास और संस्कृति को अपने-अपने प्रदेश में एक ब्रांड एम्बेस्डर बनकर प्रचार और प्रसार करेंगे। मौके पर हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम, प्रधान सचिव राजीव रंजन, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी, भाजपा नेता सुभाष कलसाना, भाजपा नेता राहुल राणा मौजूद रहे।