वर्ष 2047 के विकसित देशों में अग्रणी होगा भारत : राजेन्द्र
नीलोखेड़ी, 2 जुलाई (निस)
पूर्व प्रत्याशी रहे भाजपा नेता राजेन्द्र अन्जनथली ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश अपनी स्वतन्त्रता के शतकीय वर्ष 2047 में भारत विकसित देशों की श्रेणी में अग्रणी स्थान पर होगा।
वित्त वर्ष 2024-25 में वस्तुओं और सेवाओं में $825 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात दर्ज किया गया है। किसी भी देश के विकास में सड़क यातायात का अहम भूमिका होती है। इसके चलते प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 2014 से अब तक 3.96 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनाई गई हैं। भारत में संचालित हवाई अड्डों की संख्या 2014 में 74 से बढ़कर 2025 में 160 हुई है। वहीं, उड़ान योजना के अंतर्गत 86 नये हवाई अड्डे बनाए गए और 88 गंतव्यों को जोड़ा गया है।
वह आज अनाज मडी स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में रिकार्ड 136 विश्वस्तरीय वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। अन्जनथली ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 55 करोड़ लोगों का प्रति वर्ष 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज किया गया और 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को भी लाभ मिला है।
पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये वार्षिक सहायता दी जा रही है।
इस मौके पर राजपाल सीधपुर, पं. सुशील शर्मा रायपुर, मुकेश शर्मा सन्धीर, राहुल शर्मा यूनिसपुर तथा सुनील पूर्व सरपंच खजामदा आदि भी मौैजूद थे।