दिल्ली में 17 से 22 तक सांसद संवाद करेगा भारत-तिब्बत समन्वय संघ
भारत-तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय सहमंत्री राजेंद्र गुप्ता अमरगढ़वाला ने बताया कि भारत-तिब्बत समन्वय संघ का एक प्रतिनिधि मंडल 17 से 22 अगस्त तक सांसदों, विदेश मंत्री व गृहमंत्री से मिलेगा। परमिशन मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगे। प्रतिनिधि मंडल कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त करवाने और इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिये सरकार से अपील करेगा। अमरगढ़वाला ने बताया कि सोलंकी के सानिध्य में केंद्रीय संयोजक हमेंद्र तोमर, बहन राजो मालवीय दिन-रात लगे हुए हैं, साथ ही इनके नेतृत्व में पूरे राष्ट्र में जोरदार अभियान चलाया हुआ है। पूरे राष्ट्र में लाखों कार्यकर्ता इस काम में लगे हुए हैं। अमरगढ़वाला ने बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा को हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड आदि राज्य सरकारें यात्रा के पश्चात लगभग आधी सब्सिडी देकर सहायता करते हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन करेंगे कि केंद्र सरकार द्वारा भी सहायता राशि देकर कैलाश मानसरोवर यात्रियों को पूरा खर्च वापस दिया जाए।