प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में नई ऊंचाइयां छू रहा भारत : कबीरपंथी
विधायक भगवानदास कबीरंपथी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस कार्यकर्ताओं के लिए केवल उत्सव ही नहीं है बल्कि भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने से लेकर देश के विकास में अपना व्यक्तिगत दायित्व निभाने के लिए गए संकल्प को मजबूत करने का अवसर भी है। क्योंकि नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में जहां मां भारती के सम्मान और देश को विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़़ाने का काम कर रहे हैं। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को उचित मान-सम्मान देने का भी इतिहास लिखा जा रहा है। इसके चलते आज भारत पूरी दुनिया में ऊंचाइयों को छू रहा है। वे बृहस्पतिवार को नीलोखेड़ी के सरकारी अस्पताल में लोगों को फल वितरण करने के बाद विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान के तहत श्रमदान कर रहे थे।
इस मौके पर नगरपालिका चेयरपर्सन सनमीत कौर आहूजा, सतनाम आहूजा, राजबीर शर्मा, चमेल सांवत, जयभगवान सीकरी, सुरेश कुमार डाबरथला, लक्ष्मी नारायण, बलबीर मराठा, मंडलाध्यक्ष व सिद्धपुर सरपंच मुकेश भारती, डारेक्टर वीरेंद्र चौहान, लवली कुकरेजा तथा बिन्दर शर्मा भी मौजूद रहे।