भारत आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह सजग : सुभाष बराला
सांसद बराला ने पुलवामा और पहलगाम में हुई हालिया आतंकी घटनाओं को कायराना हमला करार देते हुए कहा कि आतंकवाद भारत के लिए कोई नई चुनौती नहीं है। परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब आतंकियों को पहले की तरह अनदेखा नहीं करता बल्कि मुंहतोड़ जवाब देता है।
उन्होंने कहा कि मोदी की नीति स्पष्ट है पहले छेड़ेंगे नहीं, लेकिन बाद में छोड़ेंगे नहीं। बराला ने पहलगाम हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को तीनों सेनाओं के तालमेल और साहस का प्रतीक बताया।
उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान की सरजमीं पर मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि भारत अब हर हमले का जवाब उसी भाषा में देने में सक्षम है। इसके अलावा वर्तमान सामाजिक परिप्रेक्ष्य में सांसद बराला ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही अनियंत्रित अश्लील और युवाओं को भ्रमित करने वाली सामग्री पर चिंता प्रकट की।