पीएम मोदी व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की दूरदर्शी सोच से हुआ भारत इंग्लैंड फ्री ट्रेड एग्रीमेंट : अर्शदीप सिंह
एफआईसीसीआई सदस्य एवं उद्यमी किसान मेगा एफपीओ चेयरमैन अर्शदीप सिंह ने कहा कि भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच हुआ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की दूरदर्शी सोच के चलते ही सिरे चढ़ पाया है। इस समझौते ने भारत को वैश्विक आर्थिक मंच पर नई मजबूती प्रदान की है और विशेषकर कृषि, स्टार्टअप और एमएसएमई क्षेत्रों में नए अवसर खोले हैं। अर्शदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लोकल से ग्लोबल के विजन को मूर्त रूप देने में यह एग्रीमेंट एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में भारत की ट्रेड डिप्लोमेसी ने जो गति पकड़ी है, अब उसके परिणाम सामने आने लगे हैं।
अर्शदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मंत्री पीयूष गोयल की सोच के चलते आज भारत का किसान वैश्विक बाजार में पहुंचने के कगार पर है। यह समझौता किसानों, एफपीओ और एग्रीटेक कंपनियों के लिए एक क्रांतिकारी अवसर है। अर्शदीप ने कहा कि यह समझौता भारतीय कृषि निर्यात, तकनीकी सहयोग और बाजार विस्तार को नई दिशा देगा।