न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, यमुनानगर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास, देशभक्ति और गर्व की भावना के साथ मनाया गया। पूरा विद्यालय परिसर तिरंगे के रंग केसरिया, सफेद और हरेमें सजा हुआ था, जिससे वातावरण में देशभक्ति की अनूठी छटा...
Advertisement
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, यमुनानगर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास, देशभक्ति और गर्व की भावना के साथ मनाया गया। पूरा विद्यालय परिसर तिरंगे के रंग केसरिया, सफेद और हरेमें सजा हुआ था, जिससे वातावरण में देशभक्ति की अनूठी छटा बिखर गई। छात्र-छात्राएं पारम्परिक परिधान पहनकर आए, जो एकता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक था। इस उपलक्ष्य में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति से प्रेरित कविताओं का वाचन और भावपूर्ण देशभक्ति गीत शामिल थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा, स्कूल के चेयरमैन जी. एस. शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
Advertisement