मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का दिन है स्वतंत्रता दिवस : कबीरपंथी

79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन उपमंडल स्तर पर स्थानीय अनाज मंडी में किया गया, जिसमें विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर पुलिस, एनसीसी बॉयज व गर्ल्स की टुकड़ियों ने मार्च...
Advertisement

79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन उपमंडल स्तर पर स्थानीय अनाज मंडी में किया गया, जिसमें विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर पुलिस, एनसीसी बॉयज व गर्ल्स की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। इसके साथ विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। विधायक ने स्वतंत्रता दिवस की क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी और शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा आज का यह दिन केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का दिन है, जो हमें याद दिलाता है मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाईं जा रही हैं, जिसे समाज के कमजोर वर्गों को बराबरी, सम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला प्रदेश है, जो ओलंपिक विजेता खिलाड़यों को सर्वाधिक पुरस्कार राशि देता है।

Advertisement
Advertisement