होली मदर पब्लिक में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
होली मदर पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। सुबह से ही स्कूल का वातावरण देशभक्ति की भावना से भरा था। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई। इसमें स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए और स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई मानव शृंखला रही। बच्चों ने ‘जय हिन्द’ की आकृति की मानव शृंखला बनाई और एकता, भाईचारे व देशप्रेम का संदेश दिया। इसके बाद लगभग 250 विद्यार्थियों ने एक साथ खड़े होकर सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम’ गाया। यह दृश्य अत्यंत प्रेरणादायक था। मानव शृंखला बनाने में रेखा, भानू, नवीन, आरती, हरप्रीत, पूनम, जसविन्दर, अंजलि सभी अध्यापकों ने अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका, स्कूल के चेयरमैन जीएस शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता हमें केवल अधिकार नहीं देती, बल्कि यह हमें जिम्मेदारियों का भी अहसास कराती है। बच्चों को चाहिए कि वे ईमानदारी, अनुशासन और मेहनत को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।