एमडीएन ग्लोबल स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस
एमडीएन ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. विनोद कुमार और चेयरपर्सन निधि कंसल ने एक दीया शहीदों के नाम प्रज्ज्वलित कर किया और भारत...
Advertisement
एमडीएन ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. विनोद कुमार और चेयरपर्सन निधि कंसल ने एक दीया शहीदों के नाम प्रज्ज्वलित कर किया और भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यातिथि डॉ. विनोद कुमार का स्वागत विद्यालय की स्कूल बैंड और मार्च-पास्ट टीम ने किया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंच गोपियों की रासलीला, माखन चुराने की लीलाओं और मधुर भजनों से गूंज उठा। इसके साथ ही प्राईमरी विंग के विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक गौरव गर्ग और प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की।
Advertisement
Advertisement
×