मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नहर किनारे लगाए गए जाल के नीचे बढ़ा स्पेस

जगाधरी (हप्र) : जगाधरी क्षेत्र के दादूपुर हेड पर लोग घूमने भी आते हैं। आमतौर पर रविवार को यहां लोग अपने परिवारों के साथ घूमने आते हैं। पार्क के पास लोहे के जाल सेफ्टी के मद्देनजर लगाए हुए हैं। लेकिन...
Advertisement

जगाधरी (हप्र) :

जगाधरी क्षेत्र के दादूपुर हेड पर लोग घूमने भी आते हैं। आमतौर पर रविवार को यहां लोग अपने परिवारों के साथ घूमने आते हैं। पार्क के पास लोहे के जाल सेफ्टी के मद्देनजर लगाए हुए हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से इन जालों के नीचे का स्पेस बढ़ा हुआ है। क्षेत्र के सुरेश कुमार, ललित, अशोक कुमार, राजेश आदि का कहना है कि आमतौर पर इस जाल के साथ खड़े होकर लोग पानी का दृश्य देखते हैं। इनमें बच्चे भी शामिल होते हैं। उनका कहना है कि जाल के नीचे बने स्पेस से यहां पर कभी भी कोई हादसा हो सकता है, क्योंकि इस स्पेस से बच्चे नहर में गिर सकते हैं । उनका कहना है कि नहरी विभाग को इसे लेकर जरूरी ऐतियातिक कदम उठाने चाहिए। क्षेत्र के लोगों कहना है कि वे इस बाबत विभाग के अधिकारियों से भी मिलेंगे। उन्होंने जाल के नीचे बने स्पेस की मरम्मत किए जाने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement