धान की एमएसपी में वृद्धि किसानों से छलावा : सुल्तान जडौला
कैथल (हप्र) :
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने केंद्र सरकार द्वारा धान व अन्य फसलों की एमएसपी में वृद्धि को ऊंट के मुंह जीरा समान करार देते हुए कहा कि फसलों में की गई बढ़ोतरी के नाम पर किसानों की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है। फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी नाकाफी और किसानों के साथ छलावा है। उन्होंने कहा कि सरकार का किसानों की आय दुगनी करने का वादा भी जुमला साबित हुआ है और आय दोगुना करने के बजाय भाजपा राज में महंगाई कई गुना हो गई है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि धान की एमएसपी में मात्र 69 रुपए यानी 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जबकि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हर साल लगभग 14 से 15 प्रतिशत बढ़ोतरी होती थी। वादे के मुताबिक भाजपा को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करके सी2 फार्मूले के तहत फसलों का रेट देना चाहिए, लेकिन ऐसा करने के बजाय हर सीजन से पहले एमएसपी में बढ़ोतरी के ऐलान को सरकार ने औपचारिकता बनाकर रख दिया है।