कलेक्टर रेटों में बढ़ोतरी जनहितों पर कुठाराघात : अकरम खान
कांग्रेस विधायक चौधरी अकरम खान ने प्रदेश सरकार द्वारा कलेक्टर रेटों में बढ़ोतरी पर चिंता जताई। शनिवार को जगाधरी में उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला जनहितों पर कुठाराघात है। 10 से 133 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी लोगों पर भारी भरकम आर्थिक बोझ है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरकार ने गत वर्ष ही तो कलेक्टर रेटों में बढ़ोतरी की थी। उन्होंने कहा कि जनता पहले ही महंगाई से बेहाल है। पिछले दिनों बिजली की दरों में की बढ़ोतरी से लोग अभी उभरे ही नहीं थे, कि उन पर अब ये मार पड़ गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को आम आदमी से कोई सरोकार नहीं है। यह सरकार केवल पूंजीपतियों की ही फिक्र करती है। अकरम खान ने सरकार की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंत्री सर्व प्रथम बेरोजगारी व मंहगाई की समस्या से लोगों को निजात दिलानी चाहिए। मौके पर स. हरबंस सिंह बाली, पंचायत समिति के पूर्व सदस्य महावीर गुर्जर जैधरी, जयसिंह, प्रदीप कुमार, रामपाल सिंह व विक्रम कुशवाहा मौजूद रहे।