गांव नचार खेड़ा, उदयपुर में जलघर का शुभारंभ
गांव नचार खेड़ा और गांव उदयपुर में सोमवार को भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने नए जलघरों का उद्घाटन किया। अब दोनों गांवों में पानी की समस्या का समाधान हो गया है। गांव नचार खेड़ा में पहले पीने के पानी की सप्लाई गांव दुर्जनपुर से होती थी, जिससे बार-बार लीकेज और गहराई में पड़ी पुरानी पाइपलाइन के कारण ग्रामीणों को परेशानी होती थी। जन स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामवासियों की समस्या को देखते श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल अर्बन मिशन के तहत नहर आधारित नया जलघर बनाया और 3.5 किलोमीटर डीआई पाइपलाइन बिछाई गई। अब हर व्यक्ति को 70 लीटर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। जलजीवन मिशन के तहत 64 लाख की लागत से 3.75 किलोमीटर नई पाइपलाइन और 168 घरों को नए कनेक्शन दिए गए। गांव उदयपुर में भी पहले पानी की आपूर्ति दुर्जनपुर जलघर से होती थी। अब ग्रामीण संवर्धन योजना के तहत नहर आधारित नया जलघर बनाया गया और 4.5 किलोमीटर डीआई पाइपलाइन डाली गई। गांव में स्थायी समाधान के लिए अब 70.09 लाख रुपये की नई योजना एचईडब्ल्यू पोर्टल पर स्वीकृति हेतु भेजी गई है। जिसके तहत बूस्टिंग स्टेशन का नवीनीकरण और 2.60 किलोमीटर डीआई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जिससे गांव में पीने के पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।
