हवन-यज्ञ के साथ जिला कांग्रेस ग्रामीण के कार्यालय का उद्घाटन
शनिवार को दादुपुर नलवी नहर बाईपास पर सम्राट मिहिरभोज पार्क के नजदीक जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कार्यालय का उद्घाटन हवन-यज्ञ के साथ हुआ। इस अवसर कांग्रेस विचार के छत्तीस बिरादरी के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंच कर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नरपाल सिंह को शुभकामनाएं दी। विधायक एवं पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान व विधायक साढौरा रेनू बाला ने पहुंचकर कर प्रधान नरपाल सिंह को आशीर्वाद दिया। जिला अध्यक्ष नरपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि आप सभी मेरी ताकत हो। नरपाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर बतरा, पूर्व जिला प्रधान राकेश काका, पूर्व जिला प्रधान अनिल गोयल, पूर्व जिला प्रधान ज़ाकिर हुसैन, पंडित राजकुमार त्यागी, एडवोकेट संचित गुर्जर गंदापुरा, राजेश शर्मा, डा. राजन शर्मा, प्रो. राय सिंह गुर्जर, इंजीनियर ऋषि पाल, पूर्व प्रधान मनोज जयरामपुर, मेम सिंह दहिया, चौधरी दयाल सिंह गंदापुरा, राज कुमार कंबोज, सचिन शर्मा, मान सिंह मुजाफत, मुकेश पाल, भूपेंद्र जयरामपुर, बलदेव श्योराण, इकबाल मुसिंबल, सुरेश ढांडा, बरखा राम, उषा कमल, मोनिका डूमरा, नरवैल सिंह, राजपाल खरकाली, सतीश सांगवान, वेद महरमपुर, सौरभ शर्मा, विनय कंबोज टिंकू आदि मौजूद रहे।