जगाधरी में 10 दिवसीय एनसीसी कैम्प का उद्घाटन
जगाधरी, 17 जून (हप्र) उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने 14 हरियाणा बटालियन के 10 दिवसीय एनसीसी कैम्प का शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम अग्रसेन कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि एनसीसी कैडेट का जीवन...
जगाधरी, 17 जून (हप्र)
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने 14 हरियाणा बटालियन के 10 दिवसीय एनसीसी कैम्प का शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम अग्रसेन कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि एनसीसी कैडेट का जीवन संयमित एवं संयोजित होता है, जिसमें उसे बड़े अनुशासनात्मक तरीके से चलना होता है। एक कैडेट में नेतृत्व का गुण होना बहुत जरूरी तथा अनिवार्य है ताकि वह किसी भी परिस्थिति में अपनी टीम का नेतृत्व कर सके। उन्होंने कहा कि टीम भावना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने बच्चों से एनसीसी के पूर्व एल्युमिनाई के बारे में जानकारी दी और उन्हें कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताया। उन्होंने पूर्व में एनसीसी कैडेट रहे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, प्रसिद्ध खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, पूर्व सैन्य अधिकारी विपिन रावत, पूर्व आईपीएस किरण बेदी, अभिनेता शारुखान आदि का उदाहरण दिया और बताया कि एनसीसी के साथ-साथ हम किसी भी क्षेत्र में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने एनसीसी संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। स्वागत संबोधन में अग्रसेन कॉलेज की प्रिंसिपल सीमा गुप्ता ने बताया कि अनुशासन से ही युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। समारोह में कर्नल जरनैल सिंह ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति के महत्व को रेखांकित किया। एनसीसी कैडेट का कैम्प सरस्वती विद्या मंदिर में 16 जून से 25 जून, 2025 तक लगाया जाएगा। इस अवसर पर कर्नल एवं प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र दहिया, एनसीसी ऑफिसर कैप्टन ममता ओबरॉय, उमेश प्रताप, पुनीत बावरा, गुरविंदर, पीआई स्टाफ जसवंत सिंह व उनकी टीम, पूर्व प्रिंसिपल गुरु नानक खालसा कॉलेज डॉ. एचएस कंग, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार व अन्य एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

