Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राव तुलाराम स्टेडियम में लॉन टेनिस कोर्ट, पार्किंग व पानी की टंकी का किया उद्घाटन

Inaugurated lawn tennis court, parking and water tank at Rao Tularam Stadium
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में राव तुलाराम स्टेडियम में लॉन टेनिस कोर्ट, पार्किंग व पानी की टंकी का किया उद्घाटन करते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 5 मई (हप्र) : विधायक लक्ष्मण यादव ने  राव तुलाराम स्टेडियम में लॉन टेनिस कोर्ट, पार्किंग व पानी की टंकी का किया उद्घाटन। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्हें बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान कर रही हैं जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें लाभांवित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा के खिलाड़ी दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान कायम कर रहे हैं। यह बात विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कही। वे सोमवार को स्थानीय राव तुलाराम स्टेडियम में लॉन टेनिस कोर्ट का जीर्णोंद्धार, पार्किंग (पार्क सहित) व पानी की टंकी का उद्घाटन कर रहे थे।

राव तुलाराम स्टेडियम में किया पौधारोपण

इस अवसर पर डीसी अभिषेक मीणा व एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह सहित जिला खेल अधिकारी ममता देवी, कोच अनिल कुमार व कोच चरण सिंह मौजूद रहे। खेल स्टेडियम परिसर में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व डीसी अभिषेक मीणा ने पौधरोपण भी किया।

Advertisement

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में एक समान विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में सभी गांवों में व्यायामशालाएं खोली गई हैं साथ ही ओपन जिम भी स्थापित किए गए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुविधाओं का अभाव न हो।

उन्होंने कहा कि राव तुलाराम स्टेडियम में ट्रैक का निर्माण करवाया जाएगा ताकि युवाओं को अभ्यास के साथ आगे बढ़ने का मौका मिले और जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

राव तुलाराम स्टेडियम में बोले विधायक

विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के कुशल नेतृत्व में आज घर बैठे लोगों के कार्य हो रहे हैं। लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। भाजपा सरकार ने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करने का कार्य किया है। बिना खर्ची-बिना पर्ची के योग्य युवाओं को प्रतिभा के आधार पर रोजगार उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए भी खेलों में अवसर प्रदान करने का काम किया है।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करने में जिला प्रशासन अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिला में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल विभाग के माध्यम से भी बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं जिससे क्षेत्र के युवा खेलों के दम पर देश-दुनिया में अपनी पहचान कायम करें।

विधायक लक्षमण ने ‘आई लव रेवाड़ी’ अभियान के तहत की सफाई

Advertisement
×