ग्रीवांसिज़ कमेटी की बैठक में मंत्री विपुल गोयल ने तहसीलदार, नप अधिकारी को लगाई फटकार
मंत्री ने बैठक से अनुपस्थित रहे डीएफओ को लेकर नाराजगी जताई और जांच के आदेश दिये। मंत्री ने बैठक में कुल 21 परिवादों की सुनवाई की, जिनमें से 17 का मौके पर निपटारा किया गया। बैठक में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक डॉ. कृष्ण कुमार व विधायक अनिल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, उपायुक्त अभिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा मौजूद रहे।
ग्रीवांसिज़ कमेटी की बैठक में पूछे पैमाइश पर सवाल
ग्रीवांसिज़ कमेटी की बैठक में नगर के कंकरवाली जोहड़ की पैमाइश के आदेश पूर्व बैठक में दिये गए थे। स्थानीय लोगों ने जोहड़ पर अतिक्रमण की समस्या को लेकर नगर परिषद को पत्र लिखकर इसकी पैमाइश कराने की मांग की थी। चार माह का वक्त देते हुए तहसीलदार को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
सोमवार की बैठक में मंत्री गोयल ने नगर परिषद के अधिकारियों ने स्थिति रिपोर्ट मांगी तो कहा कि पैमाइश करवा दी है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार ने पैमाइश में हुए विलंब को लेकर सफाई दी कि उन्होंने राजस्व विभाग को पैमाइश कराने के लिए चार बार पत्र लिखे। लेकिन पुराना रिकॉर्ड नहीं मिलने के कारण इस कार्य में विलंब हुआ। मंत्री उनके इस जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आए।
ग्रीवांसिज़ कमेटी की बैठक में दिये आदेश को गंभीरता न लेने से नाराज मंत्री
इसी तरह जिला वन अधिकारी की बैठक से अनुपस्थिति को मंत्री ने गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दे दिये। गांव चांदपुर के रहने वाले कृष्ण की शिकायत पर पांच अधिकारियों की जांच कमेटी बनाई। मंत्री ने कहा है कि मानसून सीजन शुरू होने से पहले प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में नालों व ड्रैनेज सिस्टम को नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका द्वारा साफ करवाया जा रहा है। उन्होंने सभी निकाय अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा। मंत्री ने चार मामलों को लंबित रखते हुए निर्धारित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में गांव पाड़ला की लता देवी ने बताया कि उसके घर के सामने दूषित पानी की समस्या, गांव बुड़ोली के कमल सिंह ने बरसाती पानी की निकासी की समस्या रखी।
हर महीने नगर पार्षदों के साथ बैठक करने को कहा
मंत्री विपुल गोयल ने जिला नगर आयुक्त राहुल मोदी को नियमित रूप से हर महीने नगर पार्षदों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं का समाधान करवाए जाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, डीएमसी राहुल मोदी, प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव आदि मौजूद रहे।