मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पहले फेज में 1 लाख वंचित परिवारों को दिए जाएंगे 100-100 गज के प्लॉट : नायब सैनी

मुख्यमंत्री ने गांव डीग में 6.38 करोड़ से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया शिलान्यास
बाबैन के गांव सुरजगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते ग्रामीण।  -निस
Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि देश की अंत्योदय श्रेणी से वंचित 1 लाख परिवारों को जल्द ही 100-100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे, साथ ही उस प्लॉट के कागज भी सौंपे जाएंगे। योजना के तहत आगामी फेज में 1 लाख लोगों को चयनित करने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार द्वारा 15 अगस्त को प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर तैयार किए 10 जिलों के सरकारी अस्पतालों में भी हर प्रकार की बीमारी का इलाज शुरू किया जाएगा। इन सरकारी अस्पतालों में सस्ती दरों पर प्रदेश के लोगों को इलाज मुहैया करवाया जाएगा। योजना के तहत जल्द प्रदेश के हर जिले में ऐसा एक-एक अस्पताल तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी बुधवार को लाडवा विधानसभा के गांव ढगाली, डीग, बीड़ कालवा और धनानी में आयोजित धन्यवादी कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री का हर गांव के नुक्कड़ पर लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए मौके पर ही अधिकारियोंं को निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने डगाली में स्वच्छ पेय जल की पाइपलाइन के लिए 55.41 लाख, बीड़ कालवा में 52.64 लाख रुपये व गांव धनानी में पीने की पाइपलाइन के लिए 27.15 लाख देने की घोषणा की। इसी तरह गांव डीग में 6 करोड़ 38 लाख 42 हजार रुपए से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने सभी गांवों में विकास कार्यों के लिए 21-21 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि सरपंचों की तरफ से सौंपे गए मांग पत्रों को संबंधित विभागों को भेज कर पूरा करवाया जाएगा।

नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनावों के दौरान संकल्प पत्र में जनता से जो वादे किए थे, उनमें से 42 वादों को 3 गुणा गति से कार्य करते हुए पूरा कर लिया गया है, जबकि 90 वादों पर कार्य चल रहा है, जिन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव की पंचायती भूमि पर 20 वर्ष से ज्यादा मकान बना कर रहने वाले ग्रामीणों को कोर्ट व अन्य मुकद्दमों से निजात दिलवाने की पॉलिसी बनाई गई। अब ऐसे परिवार 500 वर्ग गज तक उस जगह की रजिस्ट्री अपने नाम करवा सकते है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने वाले सभी योग्य प्राथियों को मकान बनाने के लिए पहली किश्त जारी की। मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी, भाजपा नेता सुभाष कलसाना, मुख्यमंत्री कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष तिजेन्द्र सिंह गोल्डी, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, मीडिया कोर्डिनेटर तुषार सैनी, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, सरपंच बीड़ कालवा शिल्पा रानी, समाजसेवी कुलदीप सुरजगढ़, सरपंच धनानी सुख श्याम, संजीव सुजरगढ़, कौशल सैनी व नायब सिंह पटाक माजरा मौजूद थे।

Advertisement

रेवाड़ी में लगेगी ऑयल मिल, जगह चिन्हित

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र के किसान सूरजमुखी की फसल को अधिक मात्रा में उगाते हैं, जिसको देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया कि शाहबाद में सूरजमुखी ऑयल मिल लगाई जाएगी, साथ ही सरसों ऑयल मिल के लिए रेवाड़ी में जगह चिन्हित कर ली गई है। इन दोनों मिल से प्रदेश के किसानों को सूरजमुखी और सरसों की फसल का उचित भाव मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश में हरियाणा ऐसा पहला राज्य है जहां किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है, साथ ही सब्जी व अन्य फसलों में भावांतर भरपाई योजना के तहत कम मूल्य मिलने पर किसानों को मुआवजा दिया जाता है।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newslatest news