ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विकास के मामले में भाजपा के 11 साल कांग्रेस के 70 सालों पर भारी : युवा नेता मोहित चौधरी

In terms of development, 11 years of BJP outweigh 70 years of Congress: Mohit Chaudhary
Advertisement

चरखी दादरी, 1 जुलाई (हप्र)

युवा भाजपा नेता व सांसद धर्मबीर सिंह के पुत्र मोहित चौधरी ने मंगलवार को गांव मालपोष, रणकोली, बौंद खुर्द, फोगाट एवं सांजरवास, रानीला, रानीला बास, मिसरी, मिर्च, रावलधी का दौरा किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।

Advertisement

युवा नेता मोहित चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित विभाग के मंत्रियों व मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का वादा किया। मोहित चौधरी ने कहा कि विकास के मामले में भाजपा के 11 साल कांग्रेस के 70 सालों पर भारी हैं। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर कार्य कर रही है। कांग्रेस पूंजीवाद, भाई भतीजावाद व क्षेत्रवाद को बढ़ावा देती थी। इस अवसर पर चेयरमैन सुधीर चांदवास, रामकिशन हालुवासिया, वाइस चेयरमैन टोनी छपार भी मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
फोगाट एवं सांजरवासबौंद खुर्दमालपोषमिर्चमिसरीमोहित चौधरीयुवा भाजपा नेतारणकोलीरानीलारानीला बासरावलधीसांसद धर्मबीर सिंह के पुत्र मोहित चौधरी