ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पानीपत जिले में 2430 में से 2377 ने दी नीट-यूजी परीक्षा, 53 रहे गैर हाजिर

पानीपत में राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा सेंटर पर निरीक्षण करते डाॅ. किरण व डीएसपी सतीश वत्स।-निस पानीपत, 4 मई (हप्र) जिले में एनटीए द्वारा आयोजित की गई राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। पानीपत जिला के...
पानीपत में राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा सेंटर पर निरीक्षण करते डाॅ. किरण व डीएसपी सतीश वत्स।-निस
Advertisement

पानीपत में राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा सेंटर पर निरीक्षण करते डाॅ. किरण व डीएसपी सतीश वत्स।-निस

पानीपत, 4 मई (हप्र)

Advertisement

जिले में एनटीए द्वारा आयोजित की गई राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। पानीपत जिला के सात सेंटरों में 2430 में से 2377 अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा दी और 53 अभ्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। वहीं परीक्षा की नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद की सीईओ डॉ. किरण सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर समय पर परीक्षा प्रारंभ हुई। हर केंद्र पर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। परीक्षा प्रारंभ होने से पहले ही अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। सभी सेंटरों पर बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के भी व्यापक प्रबंध किए गए थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं परीक्षा प्रारंभ होने से पहले तीन सेंटरों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। दूसरे सेंटरों पर भी जाकर निरीक्षण किया गया और सभी सेंटरों पर सभी सुविधाएं दुरस्त मिली। कुछ सेंटरों पर जाकर वीडियोग्राफी की भी जांच की व कितने अभ्यर्थियों ने आई कार्ड डाल रखे थे, इस बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सभी अधिकारियों, स्टाफ सदस्यों और पुलिस विभाग को भी बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स भी उपस्थित रहे।

Advertisement