Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कई जगह पता नहीं था हिंदुस्तान है या पाकिस्तान : विधायक रामकुमार गौतम

भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने रविवार को सफीदों के पास सरनाखेड़ी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उन्हें युगपुरुष बताया। उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले देश की कई...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने रविवार को सफीदों के पास सरनाखेड़ी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उन्हें युगपुरुष बताया। उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले देश की कई सीमावर्ती जगहों पर लोगों को यह भी स्पष्ट नहीं था कि वे भारत में हैं या पाकिस्तान में। उन्होंने कहा कि देश में दो संविधान थे, लेकिन मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाकर ऐतिहासिक कार्य किया।

गौतम ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना भाजपा सरकार का लक्ष्य है और यह लक्ष्य तभी पूरा होगा जब भाजपा सत्ता में बनी रहे। उन्होंने चेताया कि अगर भाजपा सत्ता से बाहर हो गई तो देश में एक और पाकिस्तान बनने की आशंका है।

Advertisement

 विधायक रामकुमार गौतम ने विपक्ष पर साधा निशाना

विधायक रामकुमार गौतम ने 'इंडिया' गठबंधन पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता केवल सत्ता प्राप्ति के लिए एकजुट हो रहे हैं, उनका जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है।

आठ सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

गौतम सरनाखेड़ी गांव के पास कई करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली आठ सड़क पुनर्निर्माण परियोजनाओं का नारियल फोड़कर शिलान्यास कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि सफीदों को जिला बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सफीदों और असंध के लोग लंबे समय से जिला बनाए जाने की मांग कर रहे हैं और प्रयास है कि इन दोनों हलकों को मिलाकर एक नया जिला बनाया जाए।

 विधायक रामकुमार गौतम ने विकास कार्यों की जानकारी दी

विधायक ने बताया कि जींद से पानीपत तक स्टेट हाईवे परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है। जामनी गांव में महिला महाविद्यालय और सफीदों में राजकीय नर्सिंग संस्थान के भवन निर्माण की परियोजनाओं को भी जल्द शुरू किया जाएगा।

इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अजय कटारिया ने जानकारी दी कि जामनी गांव में महिला कॉलेज के भवन के निर्माण का 8 करोड़ रुपये का एस्टीमेट उच्चाधिकारियों को भेजा गया है।

ईमानदारी की अपील

विधायक ने विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों को ईमानदारी से कार्य करने की सलाह देते हुए कहा, "देखो भाई! ना कुछ लेके आए थे, ना कुछ लेके जाना है। ठीक काम करो, इज्जत कमाओ। लोग तुम्हारी तारीफ करें और तुम्हारे काम की भी। यही असली फायदा है।"

उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनका कोई कार्यकर्ता किसी भी व्यक्ति से काम के बदले पैसे मांगे तो इसकी जानकारी उन्हें तुरंत दी जाए। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, सरनाखेड़ी के सरपंच रमेश भारद्वाज सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
×