घरेलू कलह में पिता ने 7 साल की बच्ची को नहर में फेंका, गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र, 4 मार्च (हप्र)
खेड़ी मारकंडा में एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी 7 साल की बेटी को भाखड़ा नहर में फेंक दिया। जांच एवं पूछताछ के बाद पुलिस ने बच्ची के पिता ललित मेंहतो को गिरफ्तार कर लिया है। सदर पुलिस की टीम ने हत्या की गुच्छी सुलझाते हुए पिता को गिरफ्तार किया है।
2 मार्च को खेड़ी मारंकडा निवासी महिला ने सदर थानेसर थाना में शिकायत दी थी कि एक मार्च को पहली कक्षा में पढ़ने वाली उसकी सात साल की बेटी अपने स्कूल गई थी। आरोप है कि बच्ची का पिता आधार कार्ड बनवाने के बहाने से बच्ची को स्कूल से लेकर आया था, लेकिन बच्ची घर नहीं पहुंची। शाम तक बच्ची घर नहीं आई तो उसने अपने पति से पूछा कि बच्ची कहां है, जिस पर उसके पति ने बताया कि वह बच्ची को सिंधु बार्डर दिल्ली में किसी रिश्तेदार के घर छोड़ आया है। महिला अपनी बेटी को लेने के लिए दिल्ली गई तो आईएसबीटी बस स्टैंड पर उसका पति उसको छोड़कर कहीं भाग गया। उसके बाद ही वह पुलिस में गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुगदी का मामला दर्ज करके सारे मामले की जांच की। जांच के बाद खुलासा हुआ कि बच्ची को उसके पिता ने नहर में फेंक दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जांच के लिए उन्होंने उप निरीक्षक परमजीत सिंह व हवलदार कर्मबीर सिंह की डयूटी लगाई औरआरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया और 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता ने स्वीकार किया है कि उसने अपनी बेटी को भाखड़ा नहर फेंक दिया है। भाखड़ा नहर में बच्ची की तलाश जारी है। कईं गोताखोर तलाश में लगे हुए हैं।