पानीपत के बापौली में पीडब्ल्यूडी ने सड़क उखाड़ कर दिया जमीन मालिक को कब्जा
पानीपत सैशन कोर्ट के आदेश पर पीडब्ल्यूडी ने गांव बापौली के मेन अड्डे पर जमीन मालिक कांता व अन्य को जेसीबी से सड़क के कंक्रीट के ब्लाक उखाड़ कर बुधवार को कब्जा दिया गया। जमीन मालिक को कब्जा देने से बापौली अड्डे पर स्टेट बैंक के पास सड़क अब आधी रह गई है, इससे आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार कांता पत्नी मदन लाल व अन्य निवासी बापौली का अदालत में कई सालों से केस चल रहा था। कांता व जतिन के अनुसार उनकी करीब 400 गज भूमि में से करीब 68 गज जमीन पर पीडब्ल्यूडी ने अपनी सड़क बनाई हुई है और अदालत ने अब पीडब्ल्यूडी को उस 68 गज जमीन का कब्जा देने का आदेश दिया है। उनका कहना है कि बाकि 330 गज जमीन का ग्राम पंचायत के साथ केस विचाराधीन है। पीडब्ल्यूडी ने अब सैशन कोर्ट के आदेश पर सड़क के कंक्रीट के बड़े ब्लाक जेसीबी की मदद से उखाड़ कर जमीन मालिक को कब्जा दिया गया है। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के जेई कुलबीर व पटवारी रोशन लाल मौजूद रहे। जेई कुलबीर ने बताया कि अदालत के आदेश पर कांता व अन्य को कब्जा दे दिया गया है।