Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

उचाना में 12 हजार एकड़ में बनेगी आईएमटी

भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने दी जानकारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

प्रदेश की सबसे बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं में शुमार होने जा रही इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) अब उचाना में आकार लेगी। इस परियोजना को लेकर भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में पत्रकारों से बातचीत की और बताया कि यह आईएमटी 12 हजार एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी और खरखौदा के बाद दूसरी सबसे बड़ी औद्योगिक टाउनशिप होगी। यह परियोजना जम्मू-कटड़ा एक्सप्रेस-वे और नेशनल हाईवे 152-डी के पास स्थापित की जाएगी । जिससे इस पूरे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि आईएमटी के बनने से उचाना अलेवा हसनपुर दिल्लुवाला खांडा और नगूरां जैसे गांवों का सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य पूरी तरह बदल जाएगा। हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। विधायक अत्री ने इसे प्रदेश सरकार की ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि इसका लाभ सिर्फ जींद जिले को ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा को औद्योगिक दृष्टि से मजबूती देने में होगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता को इस परियोजना की जानकारी दें और इसे सफल बनाने में सहयोग करें। इस मौके पर सतनारायण मखंड नरेश सोंगरी, साहिल मखंड सुरेंद्र खरक, नरेश मखंड मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
×