शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना सरकार की प्राथमिकता : रामकुमार कश्यप
विधायक की अध्यक्षता में ओड़िशा विधानसभा में विषय समिति की बैठक आयोजित
विधायक व गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप की अध्यक्षता में बुधवार को भुवनेश्वर (ओड़िशा) विधानसभा में शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा विषय पर बैठक आयोजित की गई। ओड़िशा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं हेल्थ, एजुकेशन एवं टेक्निकल कमेटी के अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा के विकास तथा चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही अन्य राज्यों की विधानसभाओं की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर उनकी उत्कृष्ट नीतियों को अपनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में विषय समिति ठोस सुझाव प्रस्तुत करेगी ताकि नीतिगत स्तर पर बेहतर निर्णय लिए जा सके। बैठक में समिति के सदस्य विधायक रणधीर पानीहर, विधायक कृष्ण कुमार, विधायक रेनू बाला, विधायक इन्दुराज सिंह नरवाल, विधायक हरिंद्र सिंह, विधायक बलराम डांगी व विधायक देवेंद्र हंस मौजू रहे।