आयुष्मान भारत योजना के तहत भुगतान प्रक्रिया में किया जाए सुधार : आईएमए
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नारायणगढ़ के तत्वावधान में डॉक्टर अनिरुद्ध भूषण की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। डॉक्टर अनिरुद्ध भूषण ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हस्पतालों का काफी भुगतान लंबित है। इस योजना में धीमी प्रक्रिया के साथ अन्य तकनीकी एवं प्रशासनिक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो इससे निजी अस्पतालों की भागीदारी में कमी आ सकती है, जिससे आमजन को नुकसान होगा। डॉ. भूषण ने सरकार से जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करने की अपील की ताकि इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ सही रूप से जरूरतमंद मरीजों तक पहुंच सके। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार अस्पतालों को महीनों तक भुगतान नहीं मिलता, जिससे अस्पताल प्रबंधन और सेवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने आयुष्मान योजना की भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाए जाने व अस्पतालों से समन्वय हेतु स्थायी हेल्प डेस्क की व्यवस्था किए जाने की मांग की।