विधानसभा सत्र में उठाए जाएंगे क्षेत्र से जुड़े अहम मुद्दे : अकरम खान
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष देवेंद्र व नरपाल ने जताया आभार
विधायक अकरम खान ने बताया कि 22 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू होगा। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता से जुड़े कई प्रश्न लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में जगाधरी में जलभराव की समस्या को उठाया जाएगा। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी लोगों को इस दिक्कत से निजात नहीं मिल रही है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि नगर निगम को इस समस्या का ठोस समाधान निकालना चाहिए।
अकरम खान ने बताया कि शिवालिक पहाड़ियों से लगते जंगलों में कुछ डैम बनाने की जरूरत है। इसे लेकर भी विधानसभा सत्र में आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बिजली के बिलों को लेकर भी वह अपनी बात सत्र में रखेंगे।
कांग्रेस विधायक चौधरी अकरम खान ने अमेरिका से लौटने के बाद बृहस्पतिवार को लोगों से मुलाकात की। कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह व नरपाल सिंह गुर्जर ने विधायक अकरम खान से भेंट कर उनके सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन को और सशक्त बनाने के लिए आपका मार्गदर्शन जरूरी है।
इस अवसर पर वेद महरमपुर, संजीव वालिया, गुलज़ार अहमद, राहुल बंसल, जिला परिषद सदस्य नरवैल लोपयो, प्रदीप कुमार, विक्रम कुशवाहा, जय सिंह आदि मौजूद रहे।