विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख की ठगी, इंमिग्रेशन सेंटर संचालक काबू
बड़ागुढ़ा, 21 अप्रैल (निस) फर्जी वर्क परमिट पर विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में बड़ागुढा थाना पुलिस ने इंमिग्रेशन सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कालांवाली निवासी गुरप्रीत...
बड़ागुढ़ा, 21 अप्रैल (निस)
फर्जी वर्क परमिट पर विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में बड़ागुढा थाना पुलिस ने इंमिग्रेशन सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कालांवाली निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ घौना के रूप में हुई है।
एसपी से मिली जानकारी के अनुसार, गुरप्रीत सिंह निवासी गांव रघुआना ने पुलिस को शिकायत दी और बताया कि वह खेती-बाड़ी करता है तथा विदेश जाने का इच्छुक था। आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ घौना ने उसे वर्क परमिट पर विदेश भेजने का वादा किया और इस काम के लिए 7 लाख 30 हजार रुपए पहले देने की बात कही और बाकी राशि विदेश जाने की टिकट कन्फर्म होने के बाद देने की बात तय हुई थी। आरोप है कि गुरप्रीत उर्फ घौना ने अंग्रेजी में फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर पीड़ित के हस्ताक्षर करवा लिए और कुछ दिनों बाद टिकट कन्फर्म होने की बात कही। इसके बावजूद उसे विदेश नहीं भेजा। कुछ समय बाद पीड़ित ने जब पैसे मांगे तो इंमिग्रेशन सेंटर संचालक ने पैसे देने से मना कर दिया और फिर आश्वासन मिला कि जल्द ही आपका वीजा लग जाएगा। थाना बड़ागुढ़ा में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। बड़ागुढ़ा पुलिस टीम ने आरोपी को कालांवाली से गिरफ्तार कर लिया है।

