अवैध खनन : रेत से भरी ट्रालियां छोड़ भागे चालक, 6 वाहन पकड़े
करनाल, 6 जून (हप्र)
अवैध खनन कर रेत ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रालियों पर खनन विभाग व इन्फोर्समेंट विभाग की टीमों पर नजर पड़ते ही अवैध खनन कर ले रेत ले जा रहे ट्रैक्टर चालक रेत से भरी कई ट्रालियों को यहां वहां छोडक़र फरार हो गए। विभाग की टीमों ने रेत से भरी ट्रालियों को कब्जे में ले लिया और संचालकों पर करीब 14 लाख का जुर्माना ठोंक दिया। दोनों ही विभाग की संयुक्त कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया।
खनन अधिकारी निरजंन लाल ने बताया कि प्रशासन जिले में अवैध खनन रोकने के लिए मुस्तैदी से लगा हुआ है, खनन विभाग व इन्फोर्समेंट विभाग की संयुक्त टीमें लगातार चैकिंग अभियान चलाए हुए हैं।
संयुक्त टीमों द्वारा शुक्रवार अल सुबह गांव चंद्राव में अवैध खनन कर रेत ले जा रही 6 ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ा। विभाग द्वारा करीब 14 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। चैकिंग के दौरान खास बात ये रही कि ट्रैक्टर चालक टीमों को देखकर रेत से भरी ट्रालियों को यहां वहां छोड़कर फरार हो गए। पकड़े गए वाहनों में 2 ट्रैक्टर ट्राली, एक लोडर, 3 रेत से भरी ट्रालियां शामिल है। उन्होंने कहा कि जिले में कही पर भी अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा, विभाग की टीमें लगातार सडक़ों पर माइनिंग की संभावित जगहों पर चैकिंग अभियान चलाएं हुए है। उन्होंने कहा कि गांव चंद्राव में अवैध खनन हो रहा है, इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों के आधार पर अल सुबह चैकिंग की गई, चेकिंग के दौरान रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां पकड़ी गईं।