करनाल में धड़ल्ले से कट रही अवैध कॉलोनियां विधायक जगमोहन ने की मास्टर प्लान की मांग
शहर में धड़ाधड़ अवैध कॉलोनियां कटने से प्राकृतिक संसाधनों पर भी दबाव बढ़ने लगा है, जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार अवैध कॉलोनियों को कटने से रोकने के लिए गंभीर नजर आ रही है। विधानसभा में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अवैध कॉलोनियों को लेकर रिपोर्ट तलब कर ली है, जो बताता है कि किस कदर अवैध कॉलोनियां फल फूल रही है। पिछले साल और अब तक करनाल, असंध, नीलोखेड़ी, तरावड़ी, इंद्री और घरौंडा में करीब 108 से अधिक अवैध कॉलोनियां जो कि करीब 417 एकड़ में काटी जा रही हैं। इनमें करनाल शहर में सबसे ज्यादा हैं। करनाल में घोघड़ीपुर रोड, हॉकी स्टेडियम के पास, नई अनाजमंडी के पीछे बजीदा रोड पर, कम्बोपुरा के पास, कैथल रोड, हांसी रोड के पास, हकीकत नगर के सामने तक अवैध कॉलोनियों का जाल फैला हुआ है। डीटीपी विभाग की तोड़फोड़ के बाद भी आखिरकार कार्रवाई के बाद अवैध कॉलोनियां पूरा आकार ले लेती हैं। अवैध कॉलोनियां आकार न ले सकें, इसके लिए डीपीटी विभाग की समय रहते कठोर कार्रवाई न करना होता है, अगर विभाग लगातार पूरी तरह से अवैध कॉलोनियों को ढहाकर कृषि भूमि में कन्वर्ट करवाने में गंभीर हो तो अवैध कॉलोनी किसी भी सूरत में विकसित नहीं हो सकती। डीटीपी गुंजन वर्मा ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं करनाल विधायक जगमोहन आंनद ने बताया कि विधानसभा में आवाज उठाई है कि सरकार 2041 का मास्टर प्लान जल्द लेकर आए, जिससे अवासीय क्षेत्र का रकबा बढ़ जाएगा। जिससे लोगों का शहर में घर बनाने का सपना साकार हो सकेगा। इससे सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। इसके अलावा जो अवैध काटी जा रही है, उनके खिलाफ डीटीपी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।