ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कैदियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में मददगार इग्नू

करनाल, 22 मई (हप्र) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक डॉ़ धर्म पाल ने बताया कि इग्नू ने तीन दशक से देश में उच्च शिक्षा के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिससे निरंतर सीखने...
Advertisement

करनाल, 22 मई (हप्र)

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक डॉ़ धर्म पाल ने बताया कि इग्नू ने तीन दशक से देश में उच्च शिक्षा के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिससे निरंतर सीखने के अवसर बढ़े हैं। इग्नू ने पूरे देश में स्थित क्षेत्रीय केंद्रों के अपने विशाल तंत्र के माध्यम से भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वारा समर्थित कई पहलुओं को क्रियान्वित किया है। इग्नू विविध छात्र वर्गों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ़ धर्म पाल ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय कैदियों को शिक्षा प्रदान करके समावेशी शिक्षा का एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। इग्नू समावेशी शिक्षा के माध्यम से एक समावेशी ज्ञान समाज के निर्माण के लिए प्रयास कर रहा हैं। इसमें जेल कैदियों के लिए विशेष प्रावधान शामिल हैं। कैदियों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए जेलों में विशेष शिक्षार्थी सहायता केंद्र स्थापित किये है जो कैदियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करते हैं।

Advertisement

Advertisement