नेटबॉल में छाये आईजी स्कूल के खिलाड़ी
नेटबॉल चैंपियनशिप में आईजी स्कूल के खिलाड़ियों ने गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। पीटीआई राजेश कुमार ने बताया कि सीबीएसएम स्पोर्ट्स स्कूल, निडानी जींद में हुई सेकेंड मिक्सड सब जूनियर हरियाणा स्टेट नेशनल चैंपियनशिप में आईजी स्कूल के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया और गोल्ड मेडल जीत कर विद्यालय व राज्य का नाम रोशन किया।
2 खिलाड़ियों लक्ष्य व यतिन को राष्ट्रीय खेलों के लिए भी चुन लिया गया। इसी के साथ फोर्थ फास्ट फाइव सब जूनियर हरियाणा स्टेट नेशनल चैंपियनशिप में आईजी स्कूल के लड़के व लड़कियों की टीम ने भी भाग लेकर सिल्वर मेडल हासिल किया। स्कूल के प्रधान जेबी खुरानिया व प्रधानाचार्या रंजू गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय के सभी खेल अध्यापकों राजेश कुमार, कपिल वत्स, प्रवीण कुमार व रानी देवी की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई भी दी।