आईजी कॉलेज की छात्राओं ने बीकॉम में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय की 2 छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीकॉम अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि सलोनी ने 3600 में से 2906 अंक प्राप्त कर 80.72 प्रतिशत के साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि प्रीति ने 2897 अंक प्राप्त कर 80.47 प्रतिशत के साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 5वां स्थान हासिल किया। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि छात्राओं ने न केवल व्यक्तिगत स्तर पर सफलता अर्जित की, बल्कि कॉलेज की अकादमिक श्रेष्ठता को भी सिद्ध किया। महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया ने भी दोनों छात्रों को शुभकामनाएं दी। कॉलेज प्रबंधक समिति के सचिव नरेंद्र मिगलानी, राजकुमार बिंदलिश एवं राजन मिगलानी ने भी छात्राओं को बधाई दी किया।