ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विवि में छाईं आईजी कॉलेज बीएससी मेडिकल की छात्राएं

इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय की बीएससी मेडिकल अंतिम वर्ष की तीन छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की शीर्ष-10 मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। लवलीन ने 2900 में से 2546 अंक 87.79 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया,...
कैथल आईजी कॉलेज प्रबंधन व स्टाफ के साथ छात्राएं। -हप्र
Advertisement

इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय की बीएससी मेडिकल अंतिम वर्ष की तीन छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की शीर्ष-10 मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। लवलीन ने 2900 में से 2546 अंक 87.79 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि काफी ने 2519 अंक 86.86 प्रतिशत प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया। प्रीति ने 2481 अंक 85.55 प्राप्त कर आठवां स्थान हासिल किया। इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि यह सफलता कॉलेज की समर्पित शिक्षण प्रणाली, अनुशासन और छात्राओं की कड़ी मेहनत को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि ऐसी उपलब्धियां अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत हैं। एमएमवी समिति के अध्यक्ष जगदीश बहादुर खुरानिया ने इन छात्राओं की सफलता को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। महासचिव नरेंद्र मिगलानी, प्रबंधन सदस्य पुनीत गुप्ता और सुरेंद्र सरदाना ने भी छात्राओं, उनके अभिभावकों और शिक्षण स्टाफ को बधाई दी। प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग और सायंकालीन सत्र प्रभारी श्वेता तंवर ने छात्राओं के समर्पण की सराहना की। इस अवसर पर राजेश गर्ग, रमेश सिंगला, संकाय सदस्य प्रो. दीपिका, प्रो. मनीषा और प्रो. मीना भी उपस्थित थीं।

Advertisement
Advertisement