मेहनत करोगे तो निश्चित मिलेगी मंजिल : रविंद्र कुहाड़
शहर के छौरे और बाॅलीवुड फिल्म जोरा के अभिनेता रविंद्र कुहाड़ बुधवार को टीम के साथ पट्टीकल्याणा स्थित पाइट कालेज में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे, यहां उनका भारी संख्या में छात्र छात्राओं को समूह उन्हें देखने उमड़ा। फिल्म जोरा देशभर में 8 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस मौके पर रविंद्र कुहाड़ ने छात्रों से बात करते हुए उन्हें प्रेरित किया और कहा कि अगर आपको सफल होना है तो नीयत सही रखें। शार्टकट पर भरोसा न करें। मेहनत करेंगे तो निश्चित ही अपनी मंजिल को प्राप्त कर लेंगे। रविंद्र कुहाड़ ने छात्रों के साथ अपनी संघर्ष भरी यात्रा को साझा किया। रविंद्र ने बताया कि उन्होंने किस तरह मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से अपने अभिनय के सपनों को साकार किया। उन्होंने बताया कि मोहरा व त्रिदेव जैसी हिट मूवी देने वाले निर्देशक राजीव राय ने ही फिल्म जोरा का निर्देशन किया है। इसका निर्माण त्रिमूर्ति प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है। सोशल मीडिया पर पुनीत सुपरस्टार के नाम से मशहूर इन्फ्ल्यूएंसर ने भी छात्रों से बात की। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल व बोर्ड सदस्य शुभम तायल ने रविंद्र कुहाड़ व उनकी टीम का स्वागत किया। इस दौरान डीन डॉ. जेएस सैनी, डीन डॉ. बीबी शर्मा, एप्लाइड साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ. विनय खत्री ने भी सफलता के टिप्स दिए।