Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जातियों में बंटे रहे तो हम फिर होंगे गुलाम : रामकुमार गौतम

If we remain divided into castes, we will again become slaves: Ramkumar Gautam
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
सफीदों, 25 अप्रैल (निस)भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने शुक्रवार को कहा कि हमें विकास की गति बढ़ाने के लिए ऊंच-नीच, जात-पात व भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए देश को मजबूत करना होगा। लंबे समय तक अंग्रेजों ने हम पर इसलिए शासन किया, क्योंकि हम जातपात, ऊंच-नीच के भेदभाव में बंटे रहे। वार्ड पार्षद ज्योति एनडी दहिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गौतम ने पहलगाम की आतंकी वारदात की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवादियों पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि यह ऐसा समय है, जब हमें हर तरह के भेदभाव को बुलाकर अपने सुरक्षा बलों, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के हाथ मजबूत करने हैं। उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतों को खत्म करने के लिए हमारा भीतर तक मजबूत व संगठित होना आवश्यक है। विधायक ने कहा कि भाजपा का शासन हम सबके लिए विकास का स्वर्णिम अवसर है। ऐसा इसलिए भी कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वभर में भारत का नाम इतना ऊंचा कर दिया है कि विदेश में भारतीयों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जा रहा है, यह बहुत बड़ी बात है।

Advertisement

Advertisement
×