ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मापदंडों के अनुसार काम न हुआ तो ठेकेदार पर होगी कार्रवाई : रेखा रानी

चीका में निर्माणाधीन स्टेडियम में ठेकेदार व अधिकारियों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ठेकेदार निर्माण में घटिया स्तर की टाइलें लगाकर एक तरफ जहां सरकार को चूना लगा रहा है वहीं, दूसरी तरफ युवाओं के भविष्य से भी...
Advertisement

चीका में निर्माणाधीन स्टेडियम में ठेकेदार व अधिकारियों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ठेकेदार निर्माण में घटिया स्तर की टाइलें लगाकर एक तरफ जहां सरकार को चूना लगा रहा है वहीं, दूसरी तरफ युवाओं के भविष्य से भी खिलवाड़ कर रहा है। इस निर्माणाधीन स्टेडियम का आज निरीक्षण करने पहुंची नगरपालिका चीका की चेयरपर्सन डॉ. रेखा रानी ने निर्माण सामग्री को घटिया बताते हुए कड़ा एतराज जताया।

चेयरपर्सन ने ठेकेदार व अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए टाइलों को उखाड़कर दोबारा से लगाने के निर्देश दिए। चेयरपर्सन ने मौके पर पत्रकारों को बताया कि ठेकेदार द्वारा स्टेडियम की छत पर जो टाइलें लगाई जा रही है वे बहुत निम्न स्तर की हैं और ये लंबे समय तक नहीं टिक पाएंगी।

Advertisement

चेयरपर्सन ने कहा कि उन्होंने ठेकेदार को स्पष्ट बता दिया है कि यदि निर्माण कार्य सरकारी मापदंडों के अनुसार नहीं हुआ तो नगरपालिका भुगतान तो रोकेगी ही साथ ही ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करवाएगी। चेयरपर्सन ने बताया कि इस स्टेडियम की घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2017 में की थी। इसे वर्ष 2022 तक पूरा किया जाना था। रेखा रानी ने बताया कि उन्होंने 2022 में कुर्सी संभालने के बाद ठेकेदार को चार बार नोटिस देकर इसका निर्माण कार्य शुरू करवाया था।

उन्होंने बताया कि स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए अब ठेकेदार को 25 सितंबर 2025 तक की डेड लाइन दी गई है यदि ठेकेदार निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूरा नहीं करता तो उसे पेनल्टी देनी होगी। इस मौके पर उनके साथ पार्षद सुभाष, सुशील कुमार भी मौजूद रहे।

Advertisement