Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरकार ने मांगें नहीं मानी तो काली दिवाली मनायेंगे : योगेश

एलसीएलओ का धरना 24वें दिन भी जारी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र में लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठे कर्मचारी।  -हप्र।
Advertisement

एलसीएलओ-कर्मचारी यूनियन हरियाणा के बैनर तले लघु सचिवालय कुरुक्षेत्र के सामने एलसीएलओ का धरना 24वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने काली दिवाली मनाने का एेलान किया। धरने की अध्यक्षता रोहित धानिया रोहतक ने की व संचालन प्रवीण भिवानी ने किया। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान ओमप्रकाश व रोशन फौजी ने कहा कि जब तक सरकार कर्मचारियों को ड्यूटी पर नहीं ले लेती तब तक सर्व कर्मचारी संघ कुरुक्षेत्र से संबंधित सभी विभागीय कर्मचारी इनके धरने को समर्थन व सहयोग करते रहेंगे। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान विरेंद्र सिंह व जिला सचिव सुदर्शन ने कहा कि जिला भर के अध्यापक इनके साथ खड़े हैं। आज क्रमिक अनशन पर दीपक महेंद्रगढ़, संजीव कुमार झज्जर, रवि रोहतक, रणधीर रोहतक, लाखन सिंह फरीदाबाद बैठे औश्र डीसी दफ्तर पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सीटू के जिला प्रधान अनिल कुमार ने कहा कि सरकार को चाहिए कि बातचीत का रास्ता निकाले व इन कर्मचारियों को इनकी ड्यूटी दे अन्यथा आंदोलन को पूरे राज्य में बढ़ाया जाएगा। यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य सचिन झज्जर ने बताया कि नौकरी का विज्ञापन और टेस्ट सीपीएलओ क्रिड पंचायत लोकल ऑपरेटर की पोस्ट के लिए, लेकिन ऑफर लेटर एलसीएलओ लोकल कमेटी लोकल ऑपरेटर का दे दिया। यूनियन के योगेश ने बताया कि मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर सभी अन्य अधिकारियों एवं मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों का समाधान करे और पद को विज्ञापन अनुसार करे अन्यथा सरकार के विरोध में धरना स्थल पर काली दिवाली मनाई जाएगी।

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×