‘दुकानदारों पर लगा जुर्माना नहीं हटाया तो सड़क पर उतरेंगे व्यापारी’
पानीपत, 30 मई (हप्र)
नगर निगम द्वारा गत दिनों व्यापारियों की दुकानों पर लगे व्यक्तिगत बोर्डों व होर्डिंग्स को लेकर दुकानदारों को नोटिस भेजे गये है। विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर केस भी दर्ज करवाये गये है। शहर के विभिन्न बाजारों के प्रधान इस कार्रवाई के विरोध व समाधान की मांग को लेकर शहरी विधायक प्रमोद विज से मिले। विधायक ने मामले में मुख्यमंत्री से बात का आश्वासन दिया है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं व्यापारी धर्मपाल गुप्ता ने शुक्रवार को जारी प्रेस ब्यान में कहा कि पानीपत नगर निगम द्वारा व्यापारियों को उनकी दुकानों के ऊपर लगे होर्डिंग्स के लिए लाखों रुपये के नोटिस दिए हैं और कुछ पर तो एफआईआर भी दर्ज करवा दी है।
धर्मपाल गुप्ता ने कहा कि निगम द्वारा दुकानदारों पर लगाये जुर्माना का वे कडा विरोध करते है। गुप्ता ने कहा कि देश व विदेश में कही पर चले जाये तो वहीं पर दुकानों के बाहर बोर्ड लगे होते है लेकिन पानीपत नगर निगम अब इन बोर्डो के भी रुपये वसूलना चाहती है।
धर्मपाल गुप्ता ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शहर के दुकानदारों पर लगाये गये जुर्माना के आदेशों को वापस लिया जाये और यदि सरकार व नगर निगम प्रशासन ने ऐसा नहीं किया तो शहर के व्यापारियों को सड़क पर उतरने के लिये मजबूर होना पड़ेगा।
व्यापार मंडल ने जताया विरोध
हरियाणा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एवं व्यापारी नेता राकेश चुघ ने कहा कि निगम द्वारा दुकानदारों द्वारा लगाये गये बोर्डों पर जुर्माना लगाना निंदनीय है। व्यापार मंडल इसका विरोध करता है। चुघ ने कहा कि सरकार व निगम प्रशासन ने जल्द ही अपने आदेशों को निरस्त नहीं किया तो पानीपत के हजारों व्यापारी एकत्रित होकर आंदोलन करने पर मजबूर होगे।