भाजपा सरकार में अधिकारी सुरक्षित नहीं तो सुरक्षित कौन : मुकेश ग्रोवर
इनेलो नेता मुकेश ग्रोवर ने कहा कि कथित रूप से सबका साथ सबका विकास के नाम पर सत्ता सुख भोग रही भाजपा के कार्यकाल में जब दलित अधिकारी ही सुरक्षित नहीं तो दलित समाज की हालत का अंदाजा लगाना मुश्किल...
Advertisement
इनेलो नेता मुकेश ग्रोवर ने कहा कि कथित रूप से सबका साथ सबका विकास के नाम पर सत्ता सुख भोग रही भाजपा के कार्यकाल में जब दलित अधिकारी ही सुरक्षित नहीं तो दलित समाज की हालत का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। वह आज अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल दलित समाज से संबंधित विभिन्न मंत्रियों व विधायकों को सत्तामोह त्यागकर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होना चाहिये। ग्रोवर ने बताया कि आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने पदोन्नति न मिलना, 25 बार से ज्यादा तबादले, बिना कैडर नियुक्ति, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रताड़ना से लेकर गाड़ी आवंटन तक की पीड़ा को झेलना। इनेलो नेता ने मांग की कि आईपीएस के मसले पर केंद्र सरकार सीबीआई से जांच करवाए और सुसाइड नोट में लिखित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Advertisement
Advertisement