मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फेस ऑथेंटिकेशन रद्द नहीं किया तो आंगनवाड़ी वर्कर करेंगी भूख हड़ताल

यमुनानगर, 10 मार्च (हप्र) आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन ने एक वर्चुअल मीटिंग की जिसमें राज्य स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग में राज्य प्रधान कमलेश, राज्य महासचिव अनुपमा, चेयरपर्सन जगमती मलिक, प्रदेश प्रेस सचिव रितु गुप्ता शामिल रहीं। मीटिंग में...
Advertisement

यमुनानगर, 10 मार्च (हप्र)

आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन ने एक वर्चुअल मीटिंग की जिसमें राज्य स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग में राज्य प्रधान कमलेश, राज्य महासचिव अनुपमा, चेयरपर्सन जगमती मलिक, प्रदेश प्रेस सचिव रितु गुप्ता शामिल रहीं। मीटिंग में फैसला लिया गया कि यदि सरकार फेस ऑथेंटिकेशन को 13 मार्च की मीटिंग के बाद रद्द नहीं करती तो हमें मजबूरन भिवानी में मंत्री कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला लेना पड़ेगा। सचिव रितु गुप्ता ने बताया कि सरकारने 6 मार्च की मीटिंग के बाद भी अब तक कोई फैसला नहीं किया, उल्टा प्रेशर बनाया जा रहा है। जबकि ये कहा गया था कि जब तक सरकार का कोई फैसला नहीं होता तब तक वर्करों पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाया जाएगा। परंतु वर्करों पर जबरन दबाव बनाया जा रहा है, कार्य करने के लिए यहां तक की मानदेय काटने तक की भी धमकी दी जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Show comments