मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आईडीबीआई बैंक ने 4 राजकीय स्कूलों भेंट किया सामान

आईडीबीआई बैंक की अंबाला शहर शाखा द्वारा अंबाला के 4 स्कूलों को वाटर कूलर, वाटर टैंक, टाट पट्टी, स्टील अलमारी, ड्यूल डेस्क, कुर्सियां और सीलिंग फैन इत्यादि उपलब्ध करवाया गया है। डीईईओ सुधीर कालड़ा ने बैंक की अंबाला शहर शाखा...
अम्बाला शहर में बृहस्पतिवार को एक राजकीय स्कूल को सामान भेंट करते आईडीबीआई बैंक के अधिकारी। -हप्र
Advertisement
आईडीबीआई बैंक की अंबाला शहर शाखा द्वारा अंबाला के 4 स्कूलों को वाटर कूलर, वाटर टैंक, टाट पट्टी, स्टील अलमारी, ड्यूल डेस्क, कुर्सियां और सीलिंग फैन इत्यादि उपलब्ध करवाया गया है। डीईईओ सुधीर कालड़ा ने बैंक की अंबाला शहर शाखा के प्रबंधक सुनील गोयल और उनके सहकर्मी अमित मगो को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। सुधीर कालड़ा ने बताया कि हालांकि शिक्षा विभाग द्वारा आजकल सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की अनुदान राशियां जारी की जाती हैं फिर भी सरकारी स्कूलों में और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं, औद्योगिक इकाइयों और बैंकों इत्यादि को सीएसआर फंड यानी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व फंड के माध्यम से स्कूलों की सहायता करने के लिए आग्रह किया जाता है।

बैंक ने इन स्कूलों की मांग के अनुसार राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 3 बी को वाटर टैंक, राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 7 को आरओ एवं वाटर कूलर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मोती नगर को स्टील अलमारी और टाट-पट्टी तथा पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहड़ी भानोखेड़ी को कुर्सियां, ड्यूल डैस्क, स्टील अलमारी और छत के पंखे इत्यादि सामान उपलब्ध करवा दिया।

Advertisement

Advertisement
Show comments