‘केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से कार्य करते रहने की मिलती है ऊर्जा’
जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा
चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, सीएम नायब सैनी, मंत्री अनिल विज व डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा के साथ पूर्व मंत्री कंवर पाल गुर्जर। -हप्र
Advertisement
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत चल रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से हमेशा कार्य करने की ऊर्जा व प्रेरणा प्राप्त होती है। कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि उनकी मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, कैबिनेट मंत्री अनिल विज, डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के साथ प्रदेश से जुड़े विभिन्न विकास कार्याें पर सार्थक एवं सकारात्मक चर्चा हुई। इस अवसर पर ऊर्जा विभाग से जुड़ी योजनाओं, नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार, बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बेहतर सुविधा सुनिश्चित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
Advertisement
Advertisement