मैं सबसे वरिष्ठ विधायक, जल्द पूरे प्रदेश का दौरा शुरू करूंगा : विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैं सबसे वरिष्ठ विधायक हूं, मैंने सारा हरियाणा देखना है, इसलिए जल्द पूरे हरियाणा का दौरा शुरू करूंगा। नए-पुराने कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनका हालचाल जानेंगे। विज ने अधिकारियों को भी चेताया कि जो अधिकारी सरकार की योजनाओं को लागू नहीं कर रहे, मैं उनका भी हालचाल पूछने वाला हूूं। विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायकों व मंत्रियों को हलके आंबटित करने में उनका नाम सूची से बाहर होने के सवाल का जवाब दे रहे थे। संसद में ऑपरेशन महादेव व शिव शक्ति पर बहस के दौरान सेना के भगवाकरण करने के विपक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष हमारी हिन्दुस्तान की सारी मान्यताओं के खिलाफ है। विपक्ष को मालूम होना चाहिए कि हमारे देश की सेना की हर यूनिट में मंदिर और गुरुद्वारे बनाए गए हैं। हमारे देश में अनेकों ऑपरेशन हिंदुस्तान के नामों पर ही हुए हैं। विज ने कहा कि विपक्ष को शर्म आनी चाहिए कि क्या हम अपने सैन्य ऑपरेशनों के नाम पाकिस्तान की मिसाइलों के नाम पर रखें या पाकिस्तान और दूसरे देशों के नाम पर रखें। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दों से भटक गया है और प्रधानमंत्री का विरोध करते-करते अब देश का विरोध करने लग गया है।