पत्नी का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, पति फरार, केस दर्ज
चरखी दादरी, 22 अप्रैल (हप्र) : दादरी शहर के वार्ड 12 कबीर बस्ती क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच कहासुनी के दौरान पति ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। अभी दोनों की शादी को महज दो साल हुए थे। दोनों में शादी के बाद अक्सर झगड़ा होता रहता था जिसके बाद पति ने इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद पति मौके से फरार हो गया। डीएसपी धीरज कुमार, सिटी थाना पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
2 साल पहले हुई थी शादी, पत्नी का गला घोंटकर मार डाला
बता दें कि दादरी शहर के वार्ड नंबर-12 के कबीर नगर क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि विवाहिता की गला घाेंटकर हत्या की गई है। सूचना मिलने पर डीएसपी धीरज कुमार व सिटी थाना पुलिस प्रभारी सन्नी कुमार मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान एफएसएल टीम को भी बुलाकर जांच की गई। मृतका की पहचान दीपक की पत्नी करीब 26 वर्षीय आरती के रूप में हुई है। आरोपी पति दीपक की शादी करीब दो वर्ष पहले रोहतक के गांव भगवतीपुर में हुई थी। उनकी कोई संतान नहीं थी।
परिजनों ने लगाये मारपीट और प्रताड़ना के आरोप
जानकारी के मुताबिक घर में अकसर झगड़ा होता था। आशंका जताई जा रही है कि घरेलू क्लेश के चलते पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की है। वहीं मायका पक्ष से पहुंचे परिजनों ने दीपक पर बेटी के साथ लगातार मारपीट कर परेशान करने के आरोप लगाये। मृतका की चाची सुनीता ने बताया कि दीपक उनकी बेटी को परेशान करता था, समझाने के बाद भी नहीं माना और उनकी बेटी आरती की हत्या कर दी।
पत्नी का गला घोंटकर भागा, पुलिस तलाश में
वहीं सिटी पुलिस थाना प्रभारी सन्नी कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। मायका पक्ष द्वारा दी शिकायत के आधार पर आरोपी पति दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
Narwana News पत्नी की हत्या के बाद दीवार पर लिखा मौत का पैगाम: ‘अब सूरज और सोनू की बारी’
Haryana News: चरखी दादरी में शादी के 2 साल बाद दंपत्ति में विवाद, पति ने पत्नी की हत्या की