विवाहिता से मारपीट, जबरन गर्भपात करवाने पर पति समेत 6 पर केस दर्ज
जिले के एक गांव में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। एक विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के छह सदस्यों पर मारपीट, जबरन गर्भपात कराने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
24 साल की पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी शादी एक वर्ष पहले आशीष से हुई थी। शुरुआती कुछ महीने सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में ससुराल पक्ष के लोगों ने उससे दहेज की मांग शुरू कर दी। जब उसने अपने मायके से पैसे लाने से इनकार किया, तो उसके साथ कई बार मारपीट की गई। विवाहिता ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह गर्भवती हुई, तो ससुरालवालों ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। पुलिस के अनुसार, शिकायत के आधार पर विवाहिता के पति, सास, ससुर, दो ननदों और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में जांच अधिकारी हरप्रीत कौर ने बताया कि मामले की जांच जारी है और तथ्यों की पुष्टि होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
