पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
थाना मतलौडा पुलिस ने गांव थिराना में महिला की हत्या के मामले में मंगलवार शाम आरोपी पति रोशन लाल को गिरफ्तार कर लिया। थाना मतलौडा प्रभारी एसआई पवन ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या करना स्वीकारा है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। इसको लेकर उन दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई। 21 जुलाई की सुबह 8 बजे घर पर पत्नी के साथ इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद उसने गुस्से में डंडा उठाकर पत्नी पर वार कर दिया। वह बेहोश होकर फर्श पर गिर गई थी। इसके बाद फर्श पर बिखरे खून को साफ करके चला गया था। बाद में पत्नी की मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर पवन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल डंडा बरामद कर बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया। थाना मतलौडा में मृतक के पिता रणधीर निवासी गांव बांध की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया था।